Manisha Rani : आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं मनीषा रानी की, जी हां दोस्तों कैसे गांव की लड़की जो कि बिहार राज्य की रहने वाली है | सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ वीडियो बनाकर अचानक से अच्छी-अच्छी हीरोइन को पीछे छोड़ दिया है | आज के इस आर्टिकल में मनीषा रानी के बारे में बात करने वाले हैं | Manisha Rani Age कितनी है | उनका परिवार में कौन-कौन है | उनके बॉयफ्रेंड और उनकी Net Worth के बारे में सारी जानकारी आज इस आर्टिकल में हम आपको देंगे |
Why is Manisha Rani famous
मनीषा रानी इतनी फेमस कैसे हुई तो आपको बता दें कि उनके बोलने का जो तरीका था | वह काफी लोगों को अच्छा लगता था |क्योंकि उनकी जो बिहार टोन उनकी बातों में झलकता है | वह सभी को काफी पसंद आता था और बोलने में मनीषा रानी बहुत ज्यादा माहिर है| इन्होंने अपना इंस्टाग्राम आईडी पर कुछ वीडियो डालें और लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जाने लगा | देखते ही देखते उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ने लगी और उनके लिए सोने पर सुहागा तब हुआ |
जब उनको बिग बॉस OTT का बुलावा आया और जब वह बिग बॉस OTT में गई तो वहां पर भी लोगों ने उसे काफी ज्यादा प्यार दिया मनीषा रानी बिग बॉस OTT को जीत नहीं पाई लेकिन उन्होंने लोगों का जीत दिल जीत लिया और बिग बॉस से वह ज्यादा काफी प्रसिद्ध हो गई |उसके बाद जैसे ही बिग बॉस से बाहर आई उसके बाद उनको लगातार ऑफर पर ऑफर मिलने लगे और बहुत ज्यादा काम मिलने लगा | उसके बाद उन्होंने नई गाड़ी ले ली नया घर बना लिया | इस प्रकार से मनीषा रानी बहुत ही कम समय में फेमस हो गई जो कि हर किसी को आसानी से नहीं मिल पाता है |
Manisha Rani Age
हर कोई मनीषा रानी की उम्र जानना चाहता है | वह इसलिए क्योंकि वह काफी जवान और खूबसूरत दिखती है | इतनी कम उम्र में इतनी ज्यादा प्रसिद्ध हो गई है | इसलिए इंटरनेट पर Manisha Rani Age इस Topic को काफी ज्यादा सर्च किया जा रहा है | अगर हम उनकी उम्र की बात करें तो यह 2024 में 26 साल की हो चुकी हैं | क्योंकि इनका जन्म 9 June 1997 को हुआ था |
What is the net worth of Manisha Rani
अगर हम मनीषा रानी की नेटवर्क की बात करें तो दोस्तों उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूट्यूब चैनल है | जिस पर उनके 3.3 मिलियन सब्सक्राइबर है और अगर इंस्टाग्राम की बात करें तो उनके 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर है | वह कोई भी ब्रांड डील करती है, तो 6 से 7 लख रुपए लेती है | उनके गूगल एडसेंस से भी दो-तीन लाख रुपए महीने आराम से आ जाते हैं | इस हिसाब से और भी उनके प्रमोशन और वीडियो एल्बम सॉन्ग के सारे इनकम कि अगर हम बात करें तो लगभग एक करोड़ से ज्यादा उनकी Net Worth है |
Who is Manisha in Bigg Boss
एक दिन बिग बॉस में अचानक एक चेहरा दिखाई देता है | जिसका नाम है मनीषा रानी इससे पहले भी है | डांसिंग शो में आ चुकी थी पर उस टाइम उनको ज्यादा कोई जानता नहीं था | सोशल मीडिया पर तो यह काफी ज्यादा फेमस थी | लेकिन टीवी का यह चेहरा होना बड़ी बात होती है | तो जैसे ही बिग बॉस में उनकी एंट्री हुई यह तो यह सबको कुछ चुलबुली लगी | उसके बाद काफी दिन हो गए | लेकिन यह बिग बॉस में आखिरी तक बनी रही | हालांकि यह बिग बॉस ट्रॉफी को नहीं जीत पाई थी |
लेकिन इन्होंने दिल लोगों का बहुत ज्यादा मात्रा में जीत लिया था | बिहार की रहने वाली लड़की अचानक से इतनी ज्यादा प्रसिद्ध हो गई और आज यह करोड़ों रुपए कमाती है | इन्होंने गाड़ी घर इस प्रकार से महंगी महंगी चीज इतनी कम उम्र में ले ली और यह बिग बॉस का जाना माना चेहरा बन चुकी थी | लेकिन दोस्तों इसके बावजूद इस लड़की में थोड़ा भी घमंड नहीं आया |
What happened to Manisha Rani
दोस्तों अगर हम मनीषा रानी की बात करें तो इनकी लाइफ में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव आए हैं यह बहुत ही गरीब परिवार की लड़की है उनके परिवार में उनके पापा जो की काफी गरीब है इनका बचपन से ही मॉडलिंग का काफी ज्यादा शौक था लेकिन उनके पास पैसे होने की वजह से ना तो यह ज्यादा अच्छी पढ़ाई कर पाई और ना ही अच्छी जगह कोई कोचिंग या डांसिंग क्लासेस जॉइन कर पाई इनके लिए इंस्टाग्राम प्लेटफार्म काफी ज्यादा अच्छा रहा इन्होंने वहां पर कुछ अपने शॉर्ट वीडियो डालें जिससे लोगों का दिल जीत लिया उसके बाद उन्हें बिग boss से ऑफर मिला और वहां से उसे काफी ज्यादा फैन मिला
ये भी पढ़े :-
Ullu Web Series Video : इन वीडियो को Family के साथ नहीं देख पाएंगे
Pingback: Shilpi Raj Video Viral: शिल्पी राज का वायरल MMS देखे